जिलों के प्रभारी सचिवों की नियुक्ति, यहां देखें लिस्ट

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 08 जून 2019, 1:10 PM (IST)

जयपुर । गहलोत सरकार ने अब सभी जिलों के प्रभारी सचिवों की भी नियुक्ति कर दी है। इस बारे में प्रशासनिक सुधार विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। आदेशों के मुताबिक आईएएस हेमंत गेरा को अजमेर, भास्कर ए सावंत को अलवर, रोहित कुमार सिंह को भरतपुर, कंजीलाल मीणा को भीलवाड़ा, आर वेंकटेश्वर को बीकानेर, मुग्धा सिन्हा को बूंदी, डॉ. राजेश शर्मा को बारां, अखिल अरोड़ा को बांसवाड़ा, डॉ. वीणा प्रधान को बाड़मेर को प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।
वहीं आईएएएस नीरज के पवन को चूरू, संजय मल्होत्रा को चित्तौड़गढ़, विकास सीताराम भाले को डूंगरपुर, शुचि शर्मा को धौलपुर, गायत्री राठौड़ को दौसा, वैभव गालेरिया को गंगानगर, आलोक गुप्ता को हनुमानगढ़, राजेश कुमार यादव को झालावाड़, डॉ. सुबोध अग्रवाल को जयपुर, नवीन महाजन को जोधपुर, आशुतोष एटी पेंडनेकर को जालोर, आलोक कुमार को झुंझुनूं, केके पाठक को जैसलमेर, पवन कुमार गोयल को कोटा, अश्वनी भगत को करौली, नरेश पाल गंगवार को नागौर, डा. प्रीतम बी यशवंत को पाली, नवीन जैन को प्रतापगढ़, सुबीर कुमार को सीकर, सिद्धार्थ महाजन को सिरोही, श्रेहा गुहा को सवाईमाधोपुर, अपर्णा अरोड़ा को राजसमंद, संदीप वर्मा को टोंक, अभय कुमार को उदयपुर में प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे