शुरुआती तीन मैच हार चुकी अफ्रीकी टीम के लिए एबी ने कहा...

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 08 जून 2019, 12:49 PM (IST)

नई दिल्ली। अब्राहम डिविलियर्स इस समय चर्चा में हैं। उन्होंने चयन समिति के सामने विश्व कप खेलने का प्रस्ताव रखा था, यह खबर क्रिकेट जगत में आग की तरह फैल गई है। चयनकर्ता लिंडा जोंडी ने भी इस पर आकर सफाई दे ही है क्यों उन्होंने डिविलियर्स को विश्व कप में टीम में शामिल नहीं किया।

इस बीच, डिविलियर्स ने ट्वीट कर कहा है कि इस समय उनका ध्यान विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को समर्थन देने पर है जो अपने शुरुआती तीनों मैच हार चुकी है। डिविलियर्स ने कहा कि यह जरूरी है कि हम इस समय टीम को विश्व कप में समर्थन दें। टीम को अभी लंबा सफर तय करना है।

मुझे लगता है कि हमारी टीम अभी भी विश्व कप जीत सकती है। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका को अब तक इंग्लैंड, बांग्लादेश और भारत के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है। दक्षिण अफ्रीका ने आज तक एक भी विश्व कप नहीं जीता है। दक्षिण अफ्रीका ने वर्ष 1991 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसके बाद से ही उसे मजबूत टीम माना जाता रहा है, लेकिन वह विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है। दूसरी ओर, डिविलियर्स ने बीते साल आईपीएल के बाद संन्यास ले लिया था, लेकिन उन्होंने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के कहा था कि वे संन्यास से वापसी कर विश्व कप खेलने के लिए तैयार हैं। डिविलियर्स इस साल आईपीएल-12 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेलते नजर आए थे।

ये भी पढ़ें - कोहली के नाम से जुड़ी यह उपलब्धि, इस विशेष क्लब में शामिल, देखें...