केले और एलोवेरा के हेयर मास्क से पाएं मजबूत और शाइनी बाल

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 06 जून 2019, 6:50 PM (IST)

एलोवेरा एक चमत्‍कारी पौधा है, जिसमें कई प्रकार पोषण होते हैं। जो आपके बालों को चमकदार, सुंदर और मजबूत बना सकते हैं। एलोवेरा में प्रचुर मात्रा में ए, बी, सी और ई होता है, जो आपके बालों की जड़ों में जमा हुई मृत कोशिकाओं को हटाने और बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद करता है।

इसके अलावा, एलोवेरा में प्रोटीयोलाइटिक एंजाइम होते हैं, जो जड़ों पर मृत त्वचा कोशिकाओं की मरम्मत करते हैं और आपके बालों को चिकना और चमकदार बना देते हैं। यह हेयर मास्क बालों को झड़ने से रोकता है और आपके बालों को मजबूत, चमकदार बनाता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए दो केले और दो एलोवेरा के पत्ते लें। इसके बाद एलोवेरा के पत्तों से उसका जेल निकाल लें और उसे केले के साथ अच्छे से तब तक मैश करें जब तक एक गाढ़ा पेस्ट ना बन जाए।


पेस्ट को हेयर ब्रश की सहायता से अपने बालों में लगाएं। सुनिश्चित करें कि मिश्रण आपकी जड़ों में अच्छी तरह लग जाए। इसे 15 घंटे तक ऐसे ही रहने दें और फिर अपने बालों को नार्मल पानी से धोएं।

ये भी पढ़ें - धन नहीं, वक्त की अहमियत देती है खुशी