निपाह वायरस: केरल में 6 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव निकली, यहां जानिए

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 06 जून 2019, 10:28 AM (IST)

कोच्चि। केरल में एक युवक के निपाह वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद जिन संभावित पीड़ित लोगों के नमूने निपाह की जांच के लिए भेजे गए थे, उनमें से छह लोगों की निपाह जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अलग रखे जा रहे छह लोगों के नमूने जांच के लिए बुधवार को भेजे गए थे।एर्नाकुलम के छात्र के निपाह वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है।
छह मरीजों के सैंपल पुणे और अलप्‍पुझा नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ विरोलॉजी (एनआईवी) लैब में भेज दिए गए। वहां से छह संदिग्ध मरीजों का निपाह वायरस की पुष्टि नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि एनआईवी ने हमें कहा है कि इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है। लेकिन हम एनआईवी के पुणे स्थित मुख्‍यालय से मिलने वाले अंतिम नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।


स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री शैलजा ने बताया कि पहले चार मरीजों में से एक तो एर्नाकुलम के बीमार छात्र का दोस्‍त है जो उसके साथ पढ़ा करता था। बाकी के तीन मरीज वे नर्सें हैं जिन्‍होंने उस छात्र का एक प्राइवेट अस्‍पताल में इलाज किया था। इन सभी की स्थिति पहले से बेहतर है। हालात नियंत्रण में बने हुए हैं।