राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा धनशोधन मामले में ईडी के समक्ष पेश

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 04 जून 2019, 2:58 PM (IST)

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा मंगलवार को धनशोधन से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। यह मामला कथित तौर पर विदेश में वाड्रा के स्वामितत्व वाली संपत्तियों से जुड़ा है।

वाड्रा मध्य दिल्ली में ईडी के कार्यालय पहुंचे। वाड्रा स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर शुक्रवार को एजेंसी के समक्ष पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुए थे। ईडी ने वाड्रा से गुरुवार को सात घंटे से ज्यादा की पूछताछ की थी।

वाड्रा से उनकी कंपनी द्वारा प्राप्त किए गए धन के बारे में पूछताछ की गई, जो कथित तौर पर गुजरात में पेट्रोलियम सौदे में रिश्वत के तौर दी गया था। एजेंसी ने कहा कि इस धनराशि का इस्तेमाल लंदन में संपत्तियां खरीदने के लिए किया गया।

यह मामला 19 लाख पाउंड की विदेशी संपत्तियों के स्वामित्व व कर से बचने के लिए स्थापित अघोषित कंपनियों से जुड़ा है।

दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को वाड्रा की आंत में ट्यूमर का पता चलने के बाद चिकित्सा उपचार के लिए उन्हें छह सप्ताह के लिए विदेश यात्रा की अनुमति दी थी।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे