विश्व कप : आर. अश्विन के हिसाब से ये टीमें खेलेंगी फाइनल

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 03 जून 2019, 1:28 PM (IST)

नई दिल्ली। वनडे विश्व कप का रोमांच लगातार बढ़ रहा है। इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हुए विश्व कप में अब तक पांच मैच हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका ने 2, अन्य 8 टीमों ने 1-1 और भारत ने एक भी मैच नहीं खेला है। इस बीच भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों को लेकर अपनी राय जाहिर की है।

अश्विन ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे पास गेंदबाजी में गति और स्पिन दोनों दमदार है तथा बल्लेबाजी भी कम नहीं है। मेरे ख्याल से भारत को विश्व कप जीतना चाहिए। और टीमों पर नजर डालूं तो इंग्लैंड फाइनल में भारत के सामने हो सकता है। यह मेरा अनुमान है।

अश्विन वर्ष 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य थे, लेकिन इस बार उन्हें इंग्लैंड नहीं ले जाया गया। अश्विन ने कहा कि भारत दावेदार है क्योंकि हमारी बल्लेबाजी देखिए। हमारे पास टॉप 3 बल्लेबाज रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली है। रोहित व विराट दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रोहित के पास जबरदस्त ताकत है और वे किसी भी समय खेल का रुख बदल सकते हैं, जबकि विराट बहुत सहजता से अपनी पारी को आगे बढ़ाते हैं। इसके साथ ही हमारे पास संतुलित सेटअप है। हार्दिक पांड्या महान खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं। एमएस धोनी का मध्यक्रम में जबरदस्त प्रभाव है। जसप्रीत बुमराह नई गेंद और अंतिम ओवरों में कमाल करने में सक्षम हैं।

ये भी पढ़ें - 35 साल की मैरी कॉम ने अब तक हासिल की ये उपलब्धियाँ....