मिसबाह उल हक ने मोहम्मद आमिर की गेंदबाजी में बताई ये कमियां

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 02 जून 2019, 2:37 PM (IST)

नई दिल्ली। बाएं हाथ के पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने शुक्रवार को विश्व कप में बेहतरीन वापसी करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ 26 रन देकर तीन विकेट झटके। खास बात ये है कि आमिर ने करीब दो साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इसी ओवल मैदान पर भारत के खिलाफ भी तीन विकेट झटके थे। हालांकि तब पाकिस्तान को जीत और दो दिन पहले हार मिली है।

कप्तान सरफराज अहमद ने 27 वर्षीय आमिर की खूब तारीफ की, लेकिन पूर्व कप्तान मिसबाह उल हक इससे ज्यादा प्रभावित नहीं हैं। मिसबाह की कप्तानी में पिछली बार वर्ष 2015 में पाकिस्तान क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा था। मिसबाह के हिसाब से आमिर गेंद को उतनी रफ्तार और स्विंग नहीं करा पा रहे थे, जितनी उनमें क्षमता है।

मिसबाह ने कहा कि पाकिस्तान के लिहाज से यह सकारात्मक बात है कि आमिर ने विकेट लिए, लेकिन इसके बावजूद में उनके फॉर्म को लेकर चिंतित हूं। चूंकी आपकी टीम 105 रन पर ही ढेर हो गई थी, आपके मुख्य गेंदबाज को पहला ओवर डालना था। उनकी औसत स्पीड 81 एमपीएच रही और कोई स्विंग नहीं था। इससे प्रतिद्ंद्वी टीम को हावी होने का मौका मिल गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गौरतलब है कि आमिर को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की सीरीज में फहीम अशरफ के फ्लॉप रहने के बाद उनकी जगह विश्व कप टीम में जगह दी गई थी। विश्व कप से पहले आमिर के खाते में पिछले 15 मैच में सिर्फ पांच विकेट ही थे। पाकिस्तान को अब सोमवार को मेजबान इंग्लैंड से टक्कर लेनी है। इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 104 रन से रौंद दिया था।

ये भी पढ़ें - ‘लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है’