ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक होगा बंद, एक कंपनी को दिया गया फायदा - परिवहन मंत्री

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 31 मई 2019, 7:05 PM (IST)

जयपुर । ड्राइ‌‌विंग लाइसेंस बनाने के लिए बने ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने तत्काल बंद करने के निर्देश दे दिए है।

शासन सचिवालय में परिवहन मंत्री ने बताया कि पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए एक कंपनी को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से, इस ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक का निर्माण कराया था। इस ट्रैक पर 300 रुपये प्रति लाइसेंस शुल्क भी वसूला जा रहा है, जो कि गलत है।

खाचरियावास ने कहा कि यह ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक मुझे ही समझ नहीं आ रहा, तो आम जनता को क्या समझ आ रहा होगा। उन्होंने कहा कि इस कंपनी के खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा और पूरे मामले की जांच भी की जाएगी।

वहीं खाचरियावास ने कहा कि अब राज्य सरकार राजस्थान रोडवेज के लिए नई बसें भी खरीदने जा रही है। वित्त विभाग के पास प्रस्ताव भेजा जा रहा है और मुख्यमंत्री के स्तर पर फैसला होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकार ने रोडवेज को बंद करने की ठान ली थी। लेकिन गहलोत सरकार रोडवेज को जिंदा करने में लगी हुई और जल्द ही नई बसें खरीदी जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे