केन्द्रीय खाद्य सुरक्षा दलों द्वारा इस वर्ष लिये गये 115 नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 31 मई 2019, 6:51 PM (IST)

जयपुर। प्रदेश में ‘‘शुद्ध के लिये युद्ध’’ अभियान के तहत केन्द्रीय खाद्य सुरक्षा दल द्वारा इस वर्ष 1 जनवरी से लेकर 30 मई तक लिये गये कुल 124 नमूनो में से लैब द्वारा प्राप्त सभी 115 नमूनों की जांच रिपोर्ट संबंधित फूड बिजनेस ऑपरेटर्स को भेज दी गयी है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि मुख्यालय स्तर पर वर्तमान में कोई रिपोर्ट लम्बित नहीं है। अब तक प्राप्त समस्त 115 नमूनों की जांच में 23 अनसेफ, 17 मिसब्रांडेड एवं 32 सबस्टेन्र्डड के पाये गये हैं। निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप नहीं पाये गये नमूनों के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

केन्द्रीय खाद्य सुरक्षा दल द्वारा 28 मई को सी-स्कीम जयपुर में स्थित स्विगी ऑफिस में कार्यवाही की गयी है। इस कार्यवाही में उनके यहां चेन्नई का फूड लाईसेंस मिला। मौके पर ही टीम द्वारा राजस्थान फूड लाईसेंस लेने के निर्देश दिये गये हैं। निदेशालय स्तर पर फूड लैब से प्राप्त सभी रिपोर्ट संबंधित फूड बिजनेस ऑपरेटर्स को भिजवायी जा चुकी है।

केन्द्रीय खादय सुरक्षा दल द्वारा अजमेर के केकड़ी में लिये गये कुल 6 नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। इन नमूनों में से 2 सेम्पल अनसेफ एवं 4 सबस्टेन्र्डड पाये गये हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे