WHO द्वारा तंबाकू निषेध के लिए राजस्थान को मिला अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 31 मई 2019, 6:04 PM (IST)

जयपुर। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस-2019 के अवसर पर प्रदेश में तंबाकू निषेध के क्षेत्र में किए गए विशिष्ट कार्यों के लिए राजस्थान को अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। नई दिल्ली में शुक्रवार को आयोजित राष्ट्रीय समारोह में अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने यह पुरस्कार प्राप्त किया है।

उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वर्ष 2019 के लिए विश्व की कुल 33 संस्थाओं को इस पुरस्कार के लिए चुना है। इनमें देश को कुल दो पुरस्कार मिले हैं, इनमें राजस्थान का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं दिल्ली की अन्य संस्था शामिल है।

30 जनवरी, 2019 को सर्वोदय दिवस के अवसर पर प्रदेश में आयोजित विशाल तंबाकू मुक्ति अभियान में 1 करोड़, 13 लाख, 98 हजार युवाओं एवं आमजन के द्वारा तम्बाकू उत्पाद एवं नशे का उपभोग नहीं करने की शपथ ली। उन्हाेंने बताया कि सर्वोदय दिवस पर तम्बाकू मुक्ति अभियान में विद्यालयों, महाविद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, पुलिस थानों, राजकीय कार्यालयों व सार्वजनिक स्थलों पर व्यापक रूप से जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे