काबुल में आत्मघाती बम विस्फोट, आतंकी समेत 5 लोगों की मौत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 31 मई 2019, 4:34 PM (IST)

काबुल। काबुल में विदेशी सैनिकों के काफिले को निशाना बनाते हुए कार बम विस्फोट में शुक्रवार को कम से कम पांच लोग मारे गए और सात घायल हो गए। अफगानी अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।

एफे न्यूज के अनुसार, काबुल पुलिस के प्रवक्ता फिरदौस फरमराज ने कहा कि जब सुबह 8.40 बजे काफिला शहर के यकटूत इलाके से गुजर रहा था, तभी एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे अपने वाहन को उड़ा दिया।

मृतकों में आतंकी समेत चार नागरिक शामिल हैं, जबकि घायलों में चार सेना के जवान शामिल हैं। दो दिनों में शहर में हुए इस दूसरे हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक बयान में दावा किया कि हमला आक्रमणकारी ताकतों के खिलाफ था। इससे पहले गुरुवार को काबुल में मार्शल फहीम नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी पर हुए आत्मघाती हमले में छह लोग मारे गए और छह घायल हो गए थे।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे