एटीएम में तोड़फोड़ कर लूट का प्रयास , लूटने से बची लाखों रुपए की नगदी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 31 मई 2019, 12:50 PM (IST)

जयपुर । राजधानी के भांकरोटा थाना इलाके में गुरुवार देर रात बदमाशों ने एक एटीएम में तोड़फोड़ कर लूटने का प्रयास किया । विफल रहने पर लाखों रुपए की नगदी लुटने से बच गई और बदमाशों को खाली हाथ भागना पड़ा। शुक्रवार सुबह एटीएम लूट के प्रयास का पुलिस को पता चला । पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि बिंदायका में एमआरएफ टायर शोरूम के पास रात्रि मे बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम लगा हुआ है। देर रात बदमाशों ने एटीएम को लूटने का प्रयास किया। बदमाशों ने एटीएम के बाहर लगे कैमरे को सरिये से तोड़ दिए फिर अंदर घुसे। एटीएम में काफी तोड़फोड़ करने के बाद भी सैफ नही टूटा। तोड़फोड़ के दौरान छ्त की फॉर सिलिंग गिरने से बदमाश घबरा गए और वहां से खाली हाथ ही भाग छूटे । शुक्रवार सुबह एटीएम से रुपए निकालने गए व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया । पुलिस एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है । पुलिस प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया कि एटीएम में लाखों रुपए की नकदी रखी हुई थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे