मुख्यमंत्री की पहल आपकी बेटी योजना में आर्थिक सहायता राशि बढ़ाई

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 30 मई 2019, 8:17 PM (IST)

जयपुर। राज्य सरकार ने ‘‘आपकी बेटी योजना‘‘ के तहत कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत बालिकाओं को दी जाने वाली आर्थिक सहायता को बढ़ाकर 2100 रुपये तथा कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत बालिकाओं के लिए आर्थिक सहायता को बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

योजना के तहत अब तक राजकीय विद्यालय में कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत बालिकाओं को 1100 रुपये तथा कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत बालिकाओं को 1500 रुपये की आर्थिक सहायता मिल रही थी। योजना के प्रारंभ से सत्र 2018-19 तक सहायता राशि में कोई वृद्धि नहीं की गई थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर योजना में आर्थिक सहायता राशि बढ़ाई गई है। अब इन बालिकाओं को सत्र 2019-20 से बढ़ी हुई आर्थिक सहायता राशि प्राप्त होगी।

उल्लेखनीय है कि ‘‘आपकी बेटी योजना‘‘ के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत ऎसी बालिकाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिनके माता-पिता दोनों अथवा किसी एक का निधन हो गया हो।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे