नगर निकायो के उपचुनाव क्षेत्रों में मतदान व मतगणना दिवस को सूखा दिवस घोषित

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 30 मई 2019, 5:07 PM (IST)

जयपुर। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर नगरीय इकायों के उप चुनाव को देखते हुए 8 जून 2019 को सांय 5 बजे से 10 जून 2019 को सांय 5 बजे तक एवं मतगणना दिवस दिनांक 12.06.2019 को सूखा दिवस घोषित किया गया है।

संयुक्त शासन सचिव, वित्त विभाग, औंकारमल राजोतियां ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अलवर जिले के बहरोड़ एवं खैरथल नगरपालिका, भरतपुर के वैर भीलवाड़ा के जहाजपुर बूंदी के इंद्रगढ़ नगरपालिका, चूरू के सुजानगढ़ नगरपरिषद तथा छापर नगरपालिका, धौलपुर की बाड़ी, हनुमानगढ़ की रावतसर एवं नोहर, जयपुर की शाहपुरा, करौली की हिन्डौन एवं टोडाभीम, सिरोही की आबूरोड़ तथा श्रीगंगानगर की गजसिंहपुर नगरपालिका में रिक्त वार्डो के उपचुनाव के लिए मतदान 10 मई 2019 को होगा।

उन्होंने बताया कि उपचुनाव को देखते हुए नगर निकाय के निर्वाचन क्षेत्रों एवं उनसे लगते हुए 5 किलोमिटर परिधीय क्षेत्रों में मतदान समाप्ति पर पूर्ण होने वाले 48 घंटों की अवधी एवं मतगणना दिवस को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे