राजीव गौबा का कैबिनेट सचिव बनना तय! गृह-रक्षा सचिव पद के लिए कोशिशें शुरू

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 30 मई 2019, 4:59 PM (IST)

नई दिल्ली। गृह सचिव राजीव गौबा का भारत का 32वां कैबिनेट सचिव बनना तय हो गया है। इसके बाद इस महत्वपूर्ण पद को पाने के लिए लामबंदी शुरू हो गई है। दो साल के कार्यकाल वाले इन शीर्ष चार पदों के लिए ग्रामीण विकास सचिव अमरजीत सिन्हा के साथ-साथ मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव पद के लिए पसंदीदा, सूचना एवं प्रसारण सचिव अमित खरे, राजीव कुमार, सी.के. मिश्रा और रमेश अभिषेक कतार में हैं।

लगभग इसके साथ ही संजय मित्रा की सेवानिवृत्ति के बाद ही 31 मई को रक्षा सचिव का पद भी रिक्त हो जाएगा। इस पद के लिए रक्षा उत्पाद सचिव अजय कुमार, बैंकिंग सचिव राजीव कुमार, पर्यावरण सचिव सीके मिश्रा और ऊर्जा सचिव अजय भल्ला दौड़ में हैं। नौकरशाही के चार बड़े पदों में से एक रक्षा सचिव का पद भी है। आगामी बदलावों में, डीसीए के सचिव अविनाश श्रीवास्तव और एएआई के अध्यक्ष गुरुप्रसाद मोहापात्रा को भी बेहतर पद मिलने की उम्मीद है।

(IANS)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे