प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं ये मंत्री, देखें लिस्ट

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 30 मई 2019, 4:41 PM (IST)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने वर्ष 2014 की तरह लगातार दूसरी बार लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की। गुरुवार को मोदी राष्ट्रपति भवन में पीएम पद की शपथ लेंगे। साथ ही कई मंत्री भी शपथ ग्रहण करेंगे।

नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में नजर आ सकते हैं ये चेहरे :-

1. अरविंद सावंत, शिवसेना, मुंबई दक्षिण से सांसद

2. नरेंद्र सिंह तोमर, मुरैना से सांसद

3. सुब्रत पाठक, कन्नौज से सांसद

4. गजेंद्र सिंह शेखावत, जोधपुर से सांसद

5. सदानंद गौड़ा, बेंगलुरू दक्षिण से सांसद

6. राजनाथ सिंह, लखनऊ से सांसद

7. अर्जुन राम मेघवाल, बीकानेर से सांसद

8. प्रकाश जावड़ेकर, राज्यसभा

9. रामदास अठावले, राज्यसभा

10. मुख्तार अब्बास नकवी, राज्यसभा

11. बाबुल सुप्रियो, आसनसोल से सांसद

12. सुरेश अगाड़ी, बेलगाम से सांसद

13. डॉ. जितेंद्र सिंह, उधमपुर से सांसद

14. पीयूष गोयल, राज्यसभा

15. रविशंकर प्रसाद, पटना साहिब से सांसद

16. कृष्णन रेड्डी, तेलंगाना से सांसद

17. प्रह्लाद जोशी, धारवाड़ से सांसद

18. निर्मला सीतारमण, राज्यसभा

19. स्मृति ईरानी, अमेठी से सांसद

20. प्रह्लाद पटेल, दमोह से सांसद

21. रविंद्रनाथ, अन्नाद्रमुक, थेनी से सांसद

22.पुरुषोत्तम रूपाला, राज्यसभा

23. मनसुख मांडविया, पलिटाना से सांसद

24. राव इंद्रजीत, गुरुग्राम से सांसद

25. कृष्णपाल गुर्जर, फरीदाबाद से सांसद

26. अनुप्रिया पटेल, मिर्जापुर से सांसद

27. किरण रिजिजू, अरुणाचल पश्चिम से सांसद

28. कैलाश चौधरी, बाड़मेर से सांसद

29. संजीव बालियान, मुजफ्फरनगर से सांसद

30. आरसीपी सिंह, जदयू, राज्यसभा

31. नित्यानंद राय, उजियारपुर से सांसद

32. थावर चंद गहलोत, शाहजहांपुर से सांसद

33. देबश्री चौधरी, रायगंज से सांसद

34. रमेश पोखिरियाल निशंक, हरिद्वार

35. मनसुख वासव, भरूच, गुजरात से सांसद

36. रामेश्वर तेली, डिब्रूगढ़ से सांसद

37. हरसिमरत कौर बादल, बठिंडा से सांसद

38. सुषमा स्वराज

39. सोम प्रकाश, होशियारपुर से सांसद

40. संतोष गंगवार, बरेली से सांसद

41. राम विलास पासवान, राज्यसभा

(IANS)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे