महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के परिणाम हुए जारी, ऐसे करें चेक

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 28 मई 2019, 12:23 PM (IST)

मुंबई। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) 12वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। परिणाम महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://mahresult.nic.in/

और

https://results.gov.in/nicresults/index.aspx पर जारी किए गए हैं। परिणाम घोषित होने के बाद उसका लिंक वेबसाइट पर अपडेट हो गया हैं। बता दें कि इस परीक्षा में 90.25% लड़कियां और 82.40% लड़के पास हुए हैं। कुल प्रतिशत 85.88% बच्चे पास हुए हैं।

महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 20 मार्च 2019 तक किया था, जिसमें 14,21,936 लाख छात्र शामिल हुए थे। अगर बात करें पिछले साल यानी 2018 के महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट की तो परीक्षा में कुल 88.41 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की थी। महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं में 92.36 फीसदी छात्राएं पास हुई थीं तो वहीं 85.23 छात्र सफल हुए थे। पिछले साल महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट 30 मई को जारी किया था।

परिणामों की जांच के लिए नीचे लिंक दिया गया है। महाराष्ट्र के वेब पोर्टल http://mahresult.nic.in/ पर लॉग इन करें। इन वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं।

http://www.examresults.net/

http://www.indiaresults.com/select-state.htm

बता दें, महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की स्थापना 1965 के महाराष्ट्र अधिनियम संख्या 41 के प्रावधानों के तहत की गई थी। बोर्ड महाराष्ट्र राज्य में पुणे, मुंबई, औरंगाबाद, नासिक, कोल्हापुर, अमरावती, लातूर, नागपुर और रत्नागिरी में स्थित अपने नौ संभागीय बोर्डों के माध्यम से एचएससी और एसएससी परीक्षा आयोजित करता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे