यहां आलू के अंदर रहते है लोग! जानिए क्या है मामला

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 27 मई 2019, 3:24 PM (IST)

आपने बहुत से होटल देखे होंगे। इन होटल में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कंपनियां कभी कभी ऐसा करती हैं जो हम सोच भी नहीं सकते। ऐसी ही एक कंपनी एयरबर्न ने एक अनोखा होटल बनाया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

साउथ बोइस आयडाहो में करीब 400 एकड़ के मैदान के बीचोंबीच एक बड़ा सा आलू रखा गया है लेकिन दरअसल ये आलू नहीं है। आलू जैसा दिखने वाला ये स्ट्रक्चर दरअसल सीमेंट, कंक्रीट और स्टील से बना एक छोटा सा होटल है जिसका नाम बिग आयडाहो पोटेटो होटल रखा गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस आलू होटल के भीतर जाने पर आपको पता चलेगा कि इसके भीतर दो लोगों के रुकने की सभी व्यवस्थाएं हैं जिनमें बेड, सोफे, टॉयलेट, आदि शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म

दरअसल अमरीकी राज्य आयडाहो आलू उत्पादन के लिए पूरे अमेरिका में जाना जाता है।

ये भी पढ़ें - अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!

यहां की जलवायु आलू की खेती के लिए बेहद अनुकूल है और यहां पैदा होने वाले आलू की गुणवत्ता भी अन्य क्षेत्रों के आलू के मुकाबले अच्छी होती है।

ये भी पढ़ें - ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश

शायद यही कारण है कि एयरबर्न ने आलू की आकृति को अपने इस होटल के लिए चुना। वैसे इस होटल में ठहरना सस्ता बिलकुल नहीं है।

ये भी पढ़ें - 1,497 क्रेडिट कार्ड्स संग बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड

इसका एक दिन का किराया 200 है। लेकिन लाइफ में कुछ अलग हटकर चाहने वालों के लिए शायद ये बिलकुल भी ज्यादा नहीं है।

ये भी पढ़ें - इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि