जय श्रीराम का नारा नहीं लगाने पर बदमाशों ने मुस्लिम युवक को डंडों से पीटा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 27 मई 2019, 08:40 AM (IST)

गुरुग्राम। दिल्ली के एनसीआर में एक बिहार के मुस्लिम युवक को कुछ युवकों ने इसलिए पीटा की उसने पारंपरिक टोपी पहन रखी थी। उसने जय श्री राम का नारा लगाना से मना कर दिया था।
मोहम्मद बरकत आलम (25) ने पुलिस में मामला दर्ज कराते हुए कहा कि चार लड़के सदर बाजार लेन में उससे मिले और उन्होंने उससे पारंपरिक टोपी हटाने के लिए कहा। इसके बाद एक लड़के ने उसके साथ मार-पीट भी की । आलम गुरुग्राम के जैकबपुरा क्षेत्र में रहता है। पुलिस की कार्रवाई नहीं होने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद के सामने प्रदर्शन शुरू कर रास्ते को जाम कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित युवक को अस्पताल में एडमिट कराया। इसके बाद . पीड़ित युवक को सिटी थाने ले जाया गया।

आलम ने शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि इलाके में टोपी पहनने की स्वीकृति नहीं है। उन्होंने टोपी उतार ली और मुझे थप्पड़ भी जड़ दिया। उन्होंने भारत माता की जय का नारा लगाने के लिए कहा। मैँने नारा लगा दिया। इसके बाद उन्होंने मुझे जय श्रीराम बोलने के लिए भी मजबूर किया। इसे कहने के लिए मैंने मना कर दिया। इससे गुस्साए आरोपियों ने एक लाठी लेकर मेरे पैर और पीठ पर पीटना प्रारंभ कर दिया।

आलम सदर बाजार इलाके में स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ कर आ रहा था । इसी दौरान मदद की गुहार लगाई और कई सारे मुसलमान वहां उसकी मदद के लिए पहुंच गए। हमलावरों ने जब उन्हें आते देखा तो वे वहां से फरार हो गए।

गुरुग्राम शहर के एसीपी, राजीव कुमार ने कहा कि हम आरोपियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाल रहे हैं। उन्हें पकड़ने की कोशिश जारी हैं। पुलिस की मानें तो जिस जगह पर वारदात हुई है, वहां के सीसीटीवी कैमरे में देखने के बाद यह साफ दिखाई देता है कि दो युवकों की लड़ाई हुई है। इसमें किसी प्रकार की कोई भी जाति विशेष बात सामने नहीं आ रही है। पुलिस जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे