PM मोदी ने काशी विश्वनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 27 मई 2019, 07:58 AM (IST)

वाराणसी।लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी में स्थित विश्वनाथ मंदिर में महादेव की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। उनके साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी हैं। मोदी ने यहां सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद लिया और विशेष पूजा की।
इसके पहले प्रधानमंत्री पुलिस लाइन से चौकाघाट, तेलियाबाग, लहुराबीर, मैदागिन, बांसफाटक से होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। काशी के लोगों ने अपने नेता के स्वागत में सड़कों के किनारे खड़े होकर उनका स्वागत किया। मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर जाते समय लोगों का अभिवादन किया।

मोदी के दौरे को लेकर काशीवासियों में जबरदस्त उत्साह है। मोदी के आगमन को लेकर कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अलावा सुरक्षा-व्यवस्थाभी चाक चौबंद रखी गई है। पीएम मोदी के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। इससे पहले एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, राज्यपाल रामनाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने भव्य स्वागत किया।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपको बताते जाए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को शाम 7 बजे दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को खुद काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर तैयारियों का जायजा लिया। वहां भारी तादाद में सुरक्षाकर्मी, अर्धसैनिक बल और विशेष सुरक्षा दल तैनात किए गए हैं। लोकसभा 2019 चुनाव में पीएम मोदी 4.79 लाख वोटों के अंतर से वाराणसी सीट से जीत दर्ज की है।