पूर्व राजमाता गायत्री देवी पर फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ, यहां देखें तस्वीरें

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 26 मई 2019, 7:16 PM (IST)

जयपुर । पूर्व राजमाता गायत्री देवी के जन्मशताब्दी वर्ष पर जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में 7 दिवसीय फोटो प्रदर्शनी ‘‘ए जरनी टू हार्ट्स ऑफ पीपुल्स‘‘ का शुभारंभ हुआ।



इस प्रदर्शनी के मौके पर फिल्म अभिनेत्री सिम्मी गिरेवाल भी मौजूद रही। सिम्मी गिरेवाल ने पूर्व राजमाता गायत्री देवी की फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

वहीं इस प्रदर्शनी के बाद फिल्म अभिनेत्री सिम्मी गिरेवाल द्वारा लिए गए राजमाता गायत्री देवी के दुर्लभ इन्टव्यू का प्रदर्शन भी हुआ । इसके अलावा एक नृत्य नाटिका ‘‘सफर‘‘ (महारानी गायत्री देवी पर्दे से संसद तक) का मंचन जयश्री पेड़ीवाल इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी ने किया । जिसके माध्यम से राजमाता साहिब के जीवन के विभिन्न चरणों को 20 मिनट मेे दर्शाया गया जैसे महिला सशक्तिकरण, परोपकार, राजनीति और जयपुर के विकास के किये गये ऐसे अनेक काम जिन्हें जयपुर वासी आज तक नहीं भूल पाए हैं। राजनीति में रहते हुए वे तीन बार जयपुर से सांसद चुनी गई एक बार कुल 246,516 मतों में से उन्हें 192,909 वोट प्राप्त हुए। यह न केवल जयपुर वासियों का उनके प्रति स्नेह था अपितु इसने एक रिकाॅर्ड कायम किया जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड में दर्ज किया गया है। उनके निर्देश पर किस प्रकार जयपुर का मास्टर प्लान बदला, किस तरह से महिलाएं घूंघट से बाहर आई, सारा वृतांत इस नाटिका के माध्यम से बताया गया ताकि महारानी गायत्री देवी की यादों को स्थाई बनाया जा सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह प्रदर्शनी 27 मई से 02 जून तक जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित कलानेरी आर्ट गैलरी में प्रदर्शित होगी। प्रदर्शनी में प्रवेश निशुल्क है। इस प्रदर्शनी में आने वाले दर्शक इन चित्रों के माध्यम से महारानी गायत्री देवी की जीवन यात्रा देख सकेंगे । वहीं प्रदर्शनी में प्रदर्शित की 176 पिक्चर्स रेयर है और इससे पहले कभी सार्वजनिक नहीं की गयी हैं।

महारानी गायत्री देवी मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से पहली बार दिया जाने वाला महारानी गायत्री देवी अवाॅर्ड, भारती सिंह चैहान को दिया गया। राष्ट्रपति अवार्डी और भारत की 100 महिला अचीवर्स में से एक भारती हैं, जिन्होंने गरीबी से जूझते हुए विश्व भर में लड़कियों और महिलाओं के बीच एक प्रेरणा और प्रेरणास्त्र¨त बनने की भूमिका निभाई है।