विश्व कप : इयोन मोर्गन के बाद अब ये दो अंग्रेज भी हुए चोटिल

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 26 मई 2019, 1:53 PM (IST)

लंदन। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का प्रबल दावेदार माने जाने वाली मेजबान इंग्लैंड को इस समय अपने खिलाडिय़ों की चोट से जूझना पड़ रहा है। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को शुक्रवार को उंगलियों में चोट लग गई थी और अब शनिवार को भी उसके दो खिलाड़ी मार्क वुड और जोफरा आर्चर चोटिल हो गए। वुड और आर्चर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हुए।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज वुड अपने स्पैल के चौथे ओवर में चोटिल हो गए। इसके बाद वुड के स्थान पर हरफनमौला खिलाड़ी आर्चर को मैदान भेजा गया, लेकिन वे भी फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। आर्चर के चोटिल होने के बाद जोए रूट को उनके स्थान पर मैदान में भेजा गया।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बाद में एक बयान जारी कहा कि वुड के पैर में चोट लगी है और अब वे मेडिकल टीम के साथ कुछ समय बिताएंगे। ईसीबी ने कहा कि उनके मैच में लौटने पर फैसला बाद में लिया जाएगा। इससे पहले मोर्गन को एजेस बाउल मैदान पर फील्डिंग का अभ्यास करने के दौरान बाएं हाथ की उंगली में चोट लगी थी।

स्मिथ और वार्नर का उड़ा मजाक

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

लंदन। विश्व कप अभ्यास मैच खेलने द रोज बाउल मैदान पर पहुंचे ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर का दर्शकों ने मजाक उड़ाया। वार्नर कप्तान आरोन फिंच के साथ सलामी बल्लेबाजी करने आए थे। उन्होंने 55 गेंदों पर 43 रन बनाए। वे लियाम प्लंकेट का शिकार बने। आउट होकर जब वे वापस पवेलियन लौट रहे थे तब स्टैंड में लोगों ने उनका मजाक उड़ाया।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें प्रशंसक मैदान के कोने पर टेस्ट क्रिकेट की पोशाक में सैंडपेपर लिए हुए हैं। क्रिकेट राइटर क्रिस स्टोक्स ने ट्वीट किया है कि स्मिथ को लोगों ने चीट, चीट, चीट के नाम से चिढ़ाया। स्मिथ और वार्नर पर पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान बॉल टेम्परिंग को लेकर एक साल का प्रतिबंध लगा था। यह दोनों इस विश्व कप में वापसी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - केन विलियमसन का जीत के साथ आगाज, बने छठे कप्तान, देखें...