अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को अभी भी उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग पर ‘विश्वास’

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 26 मई 2019, 11:13 AM (IST)

टोक्यो। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग द्वारा इसी महीने मिसाइल परीक्षण करने के बावजूद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को उन पर अपना विश्वास दोहराया है। यहां आधिकारिक यात्रा पर आए ट्रंप ने ट्वीट किया कि उत्तर कोरिया ने कुछ छोटे हथियारों का परीक्षण किया, जिससे मेरे कुछ लोग, कुछ अन्य लोग परेशान हो गए, लेकिन मैं नहीं हुआ।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, मिसाइलों और परमाणु हथियारों के परिक्षणों को रोकने के किम के वादे का हवाला देते हुए ट्रंप ने कहा कि मुझे विश्वास है कि चेयरमैन किम मुझसे किए अपने वादे पर कायम रहेंगे। प्योंगयांग ने उत्तर कोरियाई तानाशाह की निगरानी में चार और नौ मई को कम दूरी की कई बैलेस्टिक मिसाइलें लांच की थीं।

जापान समेत कुछ देशों का कहना है कि यह कदम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संकल्पों का उल्लंघन करता है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने भी शनिवार को टोक्यो में कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि ट्रंप के रुख के विपरीत मिसाइल लांच करना संयुक्त राष्ट्र के संकल्पों का उल्लंघन है।

अमेरिका और उसके स्थानीय सहयोगी दक्षिण कोरिया- दोनों ने इसी महीने हुए मिसाइल परीक्षणों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी थी, जो कोरियाई प्रायाद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त करने को लेकर वाशिंगटन और प्योंगयांग के बीच वार्ता में गरिरोध के बीच हुआ था।

(IANS)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे