प्रमोशन के एवज में महिला कर्मचारी से मांगी अस्मत, मामला दर्ज, जांच शुरू

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 26 मई 2019, 10:38 AM (IST)

जालौर । शिक्षा विभाग में महिला कर्मचारी के प्रमोशन के एवज में जिला शिक्षा अधिकारी ने उसकी अस्मत मांगी । पीडित महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमशंकर झा और समग्र शिक्षा विभाग के अतिरिक्त जिला परियाेजना समन्वयक मोहन लाल उनके प्रमोशन की बदले में उसकी अस्मत की मांग रखी थी। महिला ने बताया कि वह समग्र शिक्षा अभियान में कार्यरत हैं।
पीडिता ने जब अस्मत या संबंध बनाने की मांग को ठुकरा दिया तो उसको जिला शिक्षा अधिकारी झा ने निलम्बित कर मुख्यालय भीनमाल कर दिया है। इस घटना का थाने में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है। महिला पुलिस थानाधिकारी निर्मला कंवर ने कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। आपको बताते जाए कि आरोपियों ने भी थाने में महिला और उसके पति के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज करवा रखा है। डीईओ ने बताया कि महिला कर्मचारी के अरोप बेबुनियाद है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे