प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी में विशाल जीत, 4.75 लाख वोट से जीते

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 23 मई 2019, 6:58 PM (IST)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट 4.75 लाख मतों के अंतर से जीत लिया है। मोदी को 6 लाख 69 हजार 602 वोट मिले। मोदी को देश की सबसे चर्चित लोकसभा सीटों में शुमार वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी शालिनी यादव और कांग्रेस के अजय राय की चुनौती थी। शालिनी के पक्ष में 193848 और अजय के पक्ष में 151800 वोट डले। मोदी यहां 2014 के चुनाव में 3.37 लाख वोटों से जीते थे।

वाराणसी में इस बार 56.97 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया जो पिछली बार की तुलना में दो प्रतिशत कम है। 2014 में मोदी को इस सीट से 5 लाख 81 हजार वोट मिले थे। मोदी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरविंद केजरीवाल को मात दी थी। अजय राय तीसरे स्थान पर रहे थे। राय को करीब 76 हजार वोट मिले थे। इस सीट पर करीब 18 लाख वोटर हैं।

वाराणसी सीट पर मोदी के खड़े होने के कारण यहां प्रत्याशियों की बाढ़ आ गई थी। इस सीट से इस साल कुल 27 प्रत्याशियों ने चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई। यहां 19 मई तो मतदान हुआ था। सूत्रों के अनुसार मोदी अगले सप्ताह बनारस का दौरा कर लोगों का धन्यवाद करेंगे और काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे