अमृतसर और लुधियाना के चार डीलरों के विशेष अधिकार अस्थायी तौर पर रद्द

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 मई 2019, 7:16 PM (IST)

चंडीगढ़। अंमृतसर और लुधियाना के रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के सचिवों को प्राप्त हुई शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने चार मोटर डीलरों को विशेष रजिस्ट्रिंग अथॉरिटी के दिए अधिकार अस्थायी तौर पर रद्द कर दिए गए हैं।

यह प्रगटावा करते हुए ट्रांसपोर्ट विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि मैसजर नॉवल्टी हुंडायी, जी.टी.रोड अमृतसर, मैसजऱ् आरियन हुंडायी, मजीठा-वेरका बाईपास अमृतसर और पी.एन.आर मोटर्ज़ प्राईवेट लिमिटड अमृतसर द्वारा सरकार के बनते टैक्स की अपेक्षा कम टैक्स जमा करवा कर सरकार के राजस्व को नुक्सान पहुँचाया गया।

इसी तरह मैसजऱ् स्टान ऑटोज़ प्राईवेट लिमिटड लुधियाना द्वारा गाड़ी बेचने के समय गाड़ी के मालिक के साथ धोखाधड़ी करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। प्रवक्ता ने बताया कि इन फर्मों ने राज्य सरकार के नोटिफिकेशन नं. 8/1/98/-1टी2/1107 तारीख़ 28 जून, 2011 की सेवा-शर्तों का उल्लंघन किया जिस कारण सक्षम अथॉरिटी द्वारा कार्यवाही की गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे