शाकिब बने नं.1 ऑलराउंडर, टॉप-10 में एक भी भारतीय नहीं

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 मई 2019, 6:58 PM (IST)

दुबई। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन आईसीसी की ताजा आलराउंडरों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं। 32 वर्षीय शाकिब हाल में आयरलैंड में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में शानदार फॉर्म में थे। शाकिब ने सीरीज के तीन मैचों में दो नाबाद अर्धशतकों सहित 140 रन बनाए थे और दो विकेट भी चटकाए थे।

शाकिब के अब 359 अंक हो गए हैं और वे अफगानिस्तान के राशिद खान को अपदस्थ कर वनडे में नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं। राशिद अब दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं और उनके टीम साथी मोहम्मद नबी 319 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। पाकिस्तान दूसरी अन्य टीम है, जिसके दो खिलाड़ी शीर्ष-10 में शामिल हैं।

इमाद वसीम नंबर चार पर और मोहम्मद हफीज नंबर सात पर कायम हैं। न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटर नंबर पांच पर और इंग्लैंड के क्रिस वोक्स नंबर छह पर हैं। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर नंबर आठ पर, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा 9वें नंबर पर और श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज 10वें नंबर पर हैं। खास बात ये है कि टॉप-10 में एक भी भारतीय नहीं है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे