1 जून से होंगे नॉमिनेशन प्रारंभ, राज्य के हर जिले से चुने जाएंगे अवॉर्डीज

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 21 मई 2019, 5:00 PM (IST)

जयपुर। पिंक कॉन्सेप्ट्स की ओर से राजस्थान फैशन, ब्यूटी एंड डिजाइनर अवार्ड का आयोजन किया जाएगा, जिसके अन्तर्गत राज्य भर से फैशन डिजाइनर, ब्यूटी सैलून, फैशन स्टाइलिस्ट को चयनित कर उन्हें विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया जाएगा।

सहकार मार्ग स्थित विरासत रेस्टोरेन्ट में आयोजित
कार्यक्रम में एसजीएम आउटडोर के डायरेक्टर जे.डी. माहेश्वरी, मिसेज इण्डिया नॉर्थ स्टार 2018 सोनू छाबड़ा, सोशलिस्ट कनू मेहता, मिसेज सुपर मॉम नेहा शर्मा, पिंक कॉन्सेप्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अमन वर्मा, विरासत के डायरेक्टर मनीष ताम्बी, मिसेज इण्डिया यूनिवर्स वर्षा मित्तल, मिसेज राजस्थान एलिगेंट शिल्पी सैनी, फैशन डिजाइनर गोपाल सिंह, जितेन्द्र कुमावत, शालू अग्रवाल, पीपुल्स च्वॉइस के डायरेक्टर राहुल खुराना ने ‘‘राजस्थान फैशन, ब्यूटी एण्ड डिजाइनर अवॉर्ड 2019’’ का पोस्टर लॉन्च किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस अवसर पर फेस्टिवल मीडिया के डायरेक्टर लक्ष्मीकान्त पारीक, आकाश छाबड़ा, पिंक कॉन्सेप्ट्स के सीईओ लखनपाल सिंह, आईसीसी डिजाइन्स के मनीष सोलंकी, फूड एक्सपर्ट भरत रिझवानी, यशराज एडवरटाजर्स के डायरेक्टर योगेश शर्मा, एक्सट्रीम सिक्योरिटीज के अरविन्द सिंह, टीम सिटी लाइव के सत्यजीत तालुकदार सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। इस अवसर पर इंडिया किड्स फैशन वॉक के पार्टिसिपेंट्स किड्स को ट्रॉफी, पोर्टफोलियो, सर्टिफिकेट के साथ ही विरासत रेस्टोरेन्ट की फैमिली क्लब मेम्बरशिप भी दी गई।

पिंक कॉन्सेप्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अमन वर्मा ने बताया कि वे जल्द ही राजस्थान फैशन, ब्यूटी एण्ड डिजाइनर अवॉर्ड 2019 का आयोजन करने जा रहे हैं, जिसमें राजस्थान के प्रत्येक जिले से फैशन और ग्लैमर से जुड़ी प्रतिभाओं को चयनित कर उन्हें अवॉर्ड दिए जाएंगे। इसके लिए 1 जून 2019 से ऑनलाइन नॉमिनेशन प्रारम्भ होंगे। नॉमिनेशन के बाद ज्यूरी प्रत्येक जिले से आई एन्ट्री के अनुसार प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए सर्वश्रेष्ठ फैशन डिजाइनर, ब्यूटी सैलून और मॉडल का चयन करेगी, जिन्हें जयपुर में होने वाले ग्राण्ड फिनाले में अवॉर्ड दिए जाएंगे।