इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 54 रन से हराया, वनडे सीरीज 4-0 से जीती

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 20 मई 2019, 1:07 PM (IST)

लीड्स। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ कमाल का खेल दिखाते हुए पांच मैच की वनडे सीरीज 4-0 से अपने नाम कर ली है। यहां रविवार को खेले गए पांचवें वनडे में मेजबान इंग्लैंड 54 रन से जीत दर्ज करने में सफल रहा। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 351 रन बनाए।

जोए रूट और कप्तान इयोन मोर्गन ने अर्धशतक जमाए। रूट ने 73 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौकों की मदद से 84 रन जुटाए, जबकि मोर्गन (76) की 64 गेंदों की पारी में चार चौके और पांच छक्के शुमार रहे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 117 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

विकेटकीपर जोस बटलर ने 34, जेम्स विंस ने 33, जॉनी बेयरस्टॉ ने 32, टॉम कुरैन ने नाबाद 29, बेन स्टोक्स ने 21, डेविड विली ने 14 और क्रिस वोक्स ने 13 रन का योगदान दिया। मोईन अली खाता भी नहीं खोल पाए। शाहीन शाह आफरीदी को चार, इमाद वसीम को तीन और हसन अली व मोहम्मद हसनैन को 1-1 विकेट मिला।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जवाब में पाकिस्तान की टीम 46.5 ओवर में 297 रन पर ही ढेर हो गई। विकेटकीपर कप्तान सरफराज अहमद नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए। सरफराज ने 80 गेंदों पर नौ चौकों व एक छक्के की बदौलत 97 रन ठोके। उन्होंने बाबर आजम (80) के साथ चौथे विकेट के लिए 146 रन जोड़े। बाबर ने 83 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का लगाया।

हसनैन ने 28, वसीम ने 25, आसिफ अली ने 22, शाहीन ने नाबाद 19, हसन ने 11, आबिद अली ने पांच और शोएब मलिक ने 4 रन की पारी खेली। फखर जमां व मोहम्मद हफीज 0 रन पर पैवेलियन लौटे। वोक्स ने पांच, आदिल राशिद ने दो और विली ने एक विकेट लिया। वोक्स को मैन ऑफ द मैच और विंस को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। उल्लेखनीय है कि पहला वनडे बरसात से धुल गया था।

ये भी पढ़ें - 35 साल की मैरी कॉम ने अब तक हासिल की ये उपलब्धियाँ....