कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार ने SC में लगाई गुहार,यहां जानिए

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 20 मई 2019, 12:32 PM (IST)

नई दिल्ली। सारदा चिट फंड घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तार होने से बचने के लिए कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।
कुमार ने सर्वोच्च न्यायालय को बताया कि वकीलों की हड़ताल के चलते वे राजकीय अदालत में गुहार नहीं लगा सके। शीर्ष अदालत ने कुमार के वकील को तीन न्यायाधीशों की पीठ गठित करने के लिए अदालत के महासचिव के पास जाने के लिए कहा है। शीर्ष अदालत ने 17 मई को कुमार को दी गई अंतरिम राहत हटा दी थी और कुमार को बचाव के लिए उचित न्यायिक कदम उठाने के लिए सात दिनों का समय दिया था।
सीबीआई ने कुमार पर शक्तिशाली राजनेताओं को बचाने के लिए चिट फंड घोटाले के सबूतों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे