न्यूजीलैंड की अनुभवी क्रिकेटर सूजी बेट्स ने की इस बात की वकालत

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 20 मई 2019, 12:22 PM (IST)

वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी खिलाड़ी सूजी बेट्स ने महिलाओं के लिए अधिक से अधिक टेस्ट मैच आयोजित कराए जाने की वकालत की है। न्यूजीलैंड के लिए 121 वनडे मैच खेलने वालीं बेट्स अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेली है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि आईसीसी के बजाय अन्य शीर्ष आठ देशों को साल में कम से कम एक टेस्ट मैच भी आयोजित करना चाहिए।

बेट्स ने क्रिकइंफो से कहा कि आईसीसी से हटकर कुछ अन्य देशों के पास कम से कम एक वार्षिक टेस्ट मैच आयोजित कराने का अच्छा अवसर है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज की संरचना शानदार है। भारत दौरे पर हमने तय किया था कि हमारे पास तीन वनडे, तीन टी20 और एक टेस्ट मैच है, जो कि हमारे टीम के लिए सबसे अच्छे अनुभवों में से एक होगा।

मुझे विश्वास है कि साल में कम से कम एक टेस्ट मैच की मेजबानी करने के लिए शीर्ष-8 देशों के पास एक शानदार मौका है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अलावा भारत और दक्षिण अफ्रीका (एक मैच) ने भी 2008 के बाद से टेस्ट मैच खेला है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने अगस्त 2015 के बाद से केवल एक टेस्ट मैच खेला है। बेट्स ने साथ ही कहा कि हाल ही में समाप्त हुई महिला टी20 चैलेंज के दौरान मैंने भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना से बात की थी। वे (मंधाना) दो टेस्ट मैच खेली हैं, लेकिन मैं कोई टेस्ट मैच नहीं खेली हूं। हालांकि वे ऐसा मानने को तैयार नहीं थीं।

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान में शादी....... सानिया मिर्जा ने ट्रोल की ऐसे कर दी बोलती बंद