कानोता इलाके में बारातियों पर चढ़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली, दो लोगों की मौत

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 19 मई 2019, 3:02 PM (IST)

जयपुर । जयपुर - आगरा राज्य मार्ग पर कानोता इलाके में ढूंढ नदी पुलिया के पास शनिवार रात सज रही बारात पर ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली काल बनकर चढ़ गई । इस हादसे में दो जनों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए । घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया हैl

कानोता थानाधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे कानोता स्थित ढूंढ नदी पुलिया के पास हादसा हुआ था। यहां पर सूरतपुरा बगरु से आई बैरवा समाज की बारात सज रही थी। बारात रवाना होने वाली थी उससे पहले ट्रॉली में ईटों को भरकर लाया ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और यमदूत बंद कर बारातियों पर जा चढ़ा । हादसे से बारातियों में दहशत के साथ भगदड़ मच गई ।

हादसे के बाद चालक मौके पर ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल बारातियों को तुरंत इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल भिजवाया। जहा राजूलाल और लालाराम ने दम तोड़ दिया, वहीं मदन, रणवीर, संजय और मनोज सहित अन्य का इलाज चल रहा है।
दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और सड़क पर जाम लग गया। पुलिस को मुश्किलों से यातायात जाम खोलना पड़ा। वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है और एक मृतक व अन्य घायलों की पहचान करने में जुटी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे