स्विस बैंकों में कितना है कालाधन?, केंद्र सरकार का जानकारी देने से इनकार, पढ़ें

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 17 मई 2019, 7:15 PM (IST)

नई दिल्ली। देश में कालेधन की जानकारी हासिल करने वालों के लिए बुरी खबर है। केंद्र सरकार ने स्विस बैंकों में जमा काले धन की जानकारी देने से पूरी तरह से इनकार कर दिया है। एक आरटीआई के जवाब में सरकार ने यह कहा है। आरटीआई समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया (पीटीआई) की ओर से दाखिल की गई थी।

केंद्र सरकार ने अपने जवाब में कहा कि भारत और स्विट्जरलैंड के बीच गोपनीयता का क्लॉज है। इस वजह से केंद्र सरकार इसके बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी जा सकती है। गौरतलब है कि स्विस बैंकों में बहुत से भारतीयों का काला धन छुपा हुआ है।

कितना कालाधन हैं इन बैंकों में? इसकी भी जानकारी नहीं
वित्त मंत्रालय ने कहा है कि देश-विदेश में कितना काला धन अभी सर्कुलेशन में है इसकी जानकारी उनके पास नहीं है। भारत और स्विट्जरलैंड ने कर मामलों पर द्विपक्षीय प्रशासनिक सहायता (एमएएसी) पर बहुपक्षीय संधि पर हस्ताक्षर किए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे