5 साल में पहली बार, 19 सवाल, PM चुप, हर सवाल का जवाब 'चाणक्य' के पास

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 17 मई 2019, 6:20 PM (IST)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सरकार के पांच सालों के कार्यकाल में पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। 5 साल में ये पहला मौका था जब पीएम देश के कई सारे पत्रकारों के बीच मौजूद थे।

लेकिन पांच साल बाद भी पत्रकारों को मायूस ही होना पड़ा। दरअसल आखिरी चरण के मतदान से पहले बीजेपी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत भाजपाध्यक्ष अमित शाह ने की।

शाह ने पांच साल की सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। 23 मई के परिणामों पर जिक्र भी किया। यहां तक उन्होंने 300 पार वाली बात भी कही। लेकिन जैसे ही पत्रकारों के प्रश्न पूछने की बात आई तो पत्रकारों के हर सवाल का जवाब देने के लिए अमित शाह की तैयार दिखे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगभग 19 से ज्यादा पत्रकारों ने अपने प्रश्न रखे लेकिन पीएम मोदी ने एक भी प्रश्न का जवाब नहीं दिया। वहीं एक पत्रकार के सवाल के जवाल में शाह ने कहा कि जरूरी नहीं कि हर सवाल का जवाब प्रधानमंत्री ही दें। 5 साल में पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचने के बाद भी मोदी ने पत्रकारों के एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे