डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन भी बढोत्तरी, यहां जानें कितने बढे

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 17 मई 2019, 12:06 PM (IST)

नई दिल्ली। डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी वृद्धि दर्ज की गई, लेकिन पेट्रोल के भाव में आठ से नौ पैसे प्रति लीटर की राहत मिली है। पेट्रोल के दाम दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में आठ पैसे जबकि चेन्नई में नौ पैसे लीटर घट गए हैं। हालांकि डीजल लगातार दूसरे दिन महंगा हो गया।
तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम में शुक्रवार को फिर पांच पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की, जबकि मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में छह पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम नई बढ़ोतरी के बाद अब 65.96 रुपये, 67.71 रुपये, 69.11 रुपये और 69.72 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे