अपहरण के मामले में दो गिरफ्तार, साथी फरार

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 16 मई 2019, 6:25 PM (IST)

जयपुर। खोह नागोरियान इलाके में रुपयों के लेन-देन को लेकर एक युवक का अपहरण किया गया। पुलिस ने गुरुवार को अपहृत का मुक्त करवाकर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस फरार तीसरे साथी की तलाश कर रही है।

डीसीपी (ईस्ट) राहुल जैन ने बताया कि अपहरण के मामले में आरोपित गुमान सिंह (40) और रेख सिंह (47) निवासी गांव अटोली हिण्डौन करौली को गिरफ्तार किया गया है। मामले में फरार तीसरे साथी उदय सिंह की तलाश की जा रही है।

घटनाक्रम के मुताबिक, खोह नागोरियान निवासी रामकिशोर शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई। बुधवार दोपहर करीब एक बजे उसके छोटे भाई दिनेश चंद ने उसका कॉल कर बताया कि गुमानसिह, रेखसिह व इनका भतीजा उदय सिंह गाड़ी में डालकर उसका अपहरण कर दौसा भरतपुर की ओर ले जा रहे है। सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर महुआ इलाके में नाकाबंदी कराई।

नाकाबंदी में पुलिस ने अपहृत दिनेश चंद को मुक्त करवाकर दोनों आरोपित गुमान सिंह और रेख सिंह को गिरफ्तार किया। वारदात में शामिल उदय सिंह मौका पाकर वहां से भाग निकला। पूछताछ में सामने आया है कि दिनेश अहमदाबाद में पान की थड़ी करता था।

वहां आरोपितों से 1 लाख 50 हजार रुपए उधार लिए थे। वापस दिए बिना करीब डेढ वर्ष पूर्व अहमदाबाद छोड़कर जयपुर आ गया। बुधवार को आरोपितों ने बातचीत के लिए उसका मीणा पालडी बुलाया और वहां से उसका अपहरण किया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ करने के साथ फरार साथी की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे