मोदी सरकार का 5 साल का कार्यकाल कांग्रेस के छः दशक के कार्यकाल से कहीं बेहतर रहा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 16 मई 2019, 4:08 PM (IST)

धर्मशाला। केंद्र की मोदी सरकार का 5 साल का कार्यकाल कांग्रेस के छः दशक के कार्यकाल से कहीं बेहतर रहा है और देश की जनता भी यह स्वीकार कर चुकी है। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला कांगड़ा के बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चडियार में भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी के नाम का ज्यादा जिक्र नहीं कर पाते हैं, क्योंकि वे राहुल गांधी नेतृत्व क्षमता एवं अनुभवहीनता से भली भांति परिचित हैं। उन्होंने कहा कि देशवासी संसद तथा संसद के बाहर भी राहुल गांधी की राजनीतिक अपरिपक्वता से अवगत हैं और यह भी जानते हैं कि राहुल गांधी अभी तक राष्ट्र हित के लिए कुछ भी नहीं किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में भाजपा के पास एक अनुभवी नेतृत्व है जिसने राष्ट्र हित में अनेक सराहनीय एवं दूरदर्शी कदम उठाए हैं तथा इसके चलते देशभर में इस बार मोदी की सुनामी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक विकसित भारत की नींव रखी गई है और आने वाले पांच वर्षों में हमारा देश विश्व का अग्रणी देश बन जाएगा। उन्होंने कहा कि देशभर में भाजपा को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और यह देखकर कांग्रेस के नेता घबरा गए हैं। उन्होंने कहा कि अपनी हार नजदीक आता देख विपक्ष के नेता लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देशवासियों ने तय कर लिया है कि इस बार भी नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाएंगे क्योंकि मोदी सरकार ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कर देश का नाम ऊंचा किया है, जिससे एक नए भारत का उदय हो रहा है। इसके अलावा मोदी सरकार ने श्रमिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं एवं सभी वर्गों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं।

जय राम ठाकुर ने कहा कि केन्द्र तथा प्रदेश भाजपा सरकारें हमेशा महिलाओं की हितैषी रही हैं और उनके उत्थान एवं सशक्तिकारण के लिए अनेक कल्याणकारी एवं महत्वाकांक्षी योजनाएं आरम्भ की है ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या न हो व अपना सम्मानजनक जीवन-यापन कर सकें। उन्होंने कहा की केन्द्र सरकार की उज्ज्वला स्कीम और प्रदेश की गृहिणी सुविधा योजना, गुडिया हेल्पलाइन इत्यादि उनमें से प्रमुख हैं।

जय राम ठाकुर ने कहा कि कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी किशन कपूर अनुभवी एवं ईमानदार नेता हैं। उन्होंने कहा कि किशन कपूर जनता की आकांक्षाओं से भलीभांति परिचित हैं ऐसे में वे जनता की आवाज को संसद में प्रभावशाली ढंग से उठाएंगे।

मुख्यमंत्री ने स्थानीय जनता से आग्रह किया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र से ऐतिहासिक बढ़त दिलाएं ताकि सरकार आने वाले समय में बैजनाथ की मांगों को प्राथमिकता से पूरा कर सकें। इस अवसर पर विधायक मुलख राज, वरिष्ठ भाजपा दुलो राम तथा अन्य नेतागण भी उपस्थित थे।