पुलवामा में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया , एक जवान शहीद

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 16 मई 2019, 07:59 AM (IST)

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलावामा में गुरुवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया और दो जवान, दो नागरिक घायल हो गए। पुलवामा में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर राष्ट्रीय रायफल्स (आरआर), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) की संयुक्त टीम ने गुरुवार तड़के डोलीपोरा गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर गिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की शिनाख्त की जा रही है।उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में दो जवान और एक नागरिक भी घायल हो गया है। प्रशासन द्वारा कर्फ्यू जैसा प्रतिबंध लगाने के बावजूद मुठभेड़ स्थल के निकट पत्थरबाजों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पों की खबरें आ रही थीं।

प्रशासन ने एहतियातन पुलवामा में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ तस्वीरें और पोस्ट अपलोड करने से रोकने के लिए प्रशासन ने श्रीनगर शहर में भी मोबाइल इंटरनेट की स्पीड को बहुत धीमा कर दिया है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे