अभिनंदन की बहादुरी में एक और सम्मान, 'फॉल्कन स्लेयर्स' से प्रेरित होगी यूनिट

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 मई 2019, 8:48 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान फिर से चर्चा में हैं। दरअसल उनकी बहादुरी के सम्मान में उनकी यूनिट ने अपना बैज बदल दिया है। नया बैज अभिनंदन की बहादुरी का प्रतीक है। इस बैज में अभिनंदन को 'फॉल्कन को मारने वाला' बताया गया है।


27 फरवरी को एक हवाई युद्ध के दौरान अभिनंदन ने पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को धराशायी कर दिया था। सैनिकों की इस यूनिट ने इस नए बैज में खुद को एमराम मिसाइल को छकाने वाला भी बताया है। उस हवाई लड़ाई में भारतीय लड़ाकू विमान मिग-21 ने पाकिस्तानी एफ-16 विमान से दागे गए 4-5 एआईएम-120 एमराम मिसाइलों से बच निकले थे।

पाकिस्तानी सेना के कब्जे से रिहा होने के बाद स्वदेश लौटे वर्तमान को कुछ महीने के बाद राजस्थान के सूरतगढ़ वायुसेना बेस में पहली पोस्टिंग मिली है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे