शक्ति पम्पस का लाभ 29 प्रतिशत बढ़ा, वार्षिक वित्तीय नतीजों की घोषणा की

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 मई 2019, 5:40 PM (IST)

शिमला। भारत के अग्रणी एनर्जी एफ़ीशिएंट स्टेनलेस स्टील सोलर इंटीग्रेटेड पंप एवं पॉवर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने वाली शक्ति पम्पस (इंडिया)लिमिटेड ने अपने वार्षिक वित्तीय नतीजों की घोषणा की है। कंपनी का बीते वर्ष के रुपये 440.10 करोड़ की तुलना में 31 मार्च 2019 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में वार्षिक टर्नओवर रुपये 550.25 करोड़ रहा, यानि 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है तथा नेट लाभ में 29 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की जो रुपये 45.08 करोड़ रहा।

दिनेश पाटीदार, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, शक्ति पम्पस (इंडिया)लिमिटेड ने कहा कि कम्पनी अपनी जिन नीतियों पर काम कर रही है वो इन परिणामो में दिख रहा है। कंपनी ने अपनी बोर्ड मीटिंग में प्रति शेयर उसकी फेस वेल्यू का 50 प्रतिशत का डिविडेंड (लाभांश) देने की अनुशंसा की है (प्रति शेयर फेस वेल्यू 10 रुपए है) जो प्रति शेयर 5 रुपए है जिसकी शेयर होल्डर्स की एनुअल जनरल मीटिंग में स्वीकृति लेकर घोषणा की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे