धर्मशाला में ट्रैफिक जाम से निजात के लिए यातायात व्यवस्था में किया बदलाव

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 मई 2019, 5:28 PM (IST)

धर्मशाला। जिला दंडाधिकारी कांगड़ा संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में वाहनों की बढ़ती आमद के कारण लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए धर्मशाला शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इसके अनुरूप धर्मशाला से मैकलोडगंज वाया कैंट के रास्ते जाने वाले सभी भारी और हल्के वाहन बाईपास से होकर जाएंगे।

मैकलोडगंज से धर्मशाला की और आने वाले हल्के वाहन खड़ा डंडा मार्ग से तथा भारी वाहन वाया बाईपास रोड़ से होकर गुजरेंगे। इसके अतिरिक्त धर्मशाला से खनियारा की तरफ जाने वाले हल्के वाहन शामनगर से और भारी वाहन दाड़ी-दाड़नू-कंडी रोड से खनियारा की तरफ जाएंगे।

जिला दंडाधिकारी ने मोटर वाहन अधिनियम की धारा 115 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए इस बारे अधिसूचना जारी की है। उन्होंने बताया की यातायात की सुचारू व्यवस्था एवं नागरिकों की सुविधा एवं सुरक्षा के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे