न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच बनेंगे फुल्टन, लेंगे इस दिग्गज की जगह

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 मई 2019, 2:53 PM (IST)

वेलिंग्टन। दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज पीटर फुल्टन 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच बनेंगे। वे मौजूदा बल्लेबाजी कोच क्रेग मैकमिलन की जगह लेंगे। क्रिकइंफो ने टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड के हवाले से बताया कि हमें खुशी है कि विश्व कप के बाद टीम से जुडेंग़े और हमें विश्वास है कि वे हमारी टीम के लिए सबसे अच्छे विकल्प होंगे।

स्टीड ने कहा, हमने एक प्रक्रिया के जरिए उन्हें चुना। प्रक्रिया के दौरान सभी उम्मीदवारों का आकलन किया गया और इसमें हमारे वरिष्ठ खिलाडिय़ों ने भी हमारी मदद की। फुल्टन को स्पष्ट रूप से बल्लेबाजी की अच्छी समझ है और उन्होंने हमें यह भी बताया कि वे कैसे हमारे शीर्ष बल्लेबाजों की मदद करेंगे।

उन्होंने न्यूजीलैंड की अंडर-19 टीम और हमारी विंटर ट्रेनिंग टीम के साथ अपने कोचिंग के कौशल को दर्शाया है। विश्व कप का आखिरी लीग मैच न्यूजीलैंड को तीन जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है और टूर्नामेंट 14 जुलाई को समाप्त होगा, लेकिन आधिकारिक तौर पर फुल्टन का काम एक जुलाई से शुरू हो जएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

फुल्टन ने कहा कि अन्य कीवियों की तरह मैंने भी पिछले कुछ वर्षों में टीम की प्रगति को देखा और उसकी प्रशंसा की है। इसलिए टीम के साथ दोबारा जुडऩा अच्छा है। हमारे देश में कई प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और मैं उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। 40 वर्षीय फुल्टन ने वर्ष 2004 से 2014 के बीच 23 टेस्ट, 49 वनडे और 12 टी20 मैच खेले थे।

ये भी पढ़ें - ICC वनडे रैंकिंग : टीम इंडिया को पछाडक़र शीर्ष पर आया यह देश