मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 मई 2019, 11:58 AM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Board of Secondary Education, Madhya Pradesh) का आज 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी कर दिए गए हैं।

छात्र ऑफिशियल वेबसाइट http://mpbse.nic.in/, और http://mpresults.nic.in/ मध्‍य प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

10वीं परीक्षा के टॉपर की बात करें तो गगन दीक्षित और आयुष्मान ताम्रकार ने 500 में से 499 अंक हासिल किये। 10वीं बोर्ड में पास प्रतिशत 61.32% है।

मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा में दृष्टी सनोदिया ने लहराया परचम।

छात्र SMS के जरिए भी रिजल्‍ट देख सकते हैं। मध्‍य प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट मोबाइल पर पाने के लिए टाइप करें - MPBSE10 (स्पेस दें) ROLLNUMBER और 56263 पर भेज दें।

इस बार मध्यप्रदेश बोर्ड (MP Board) 10वीं और 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से लेकर 2 अप्रैल तक चली थी। जिसमें 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से लेकर 27 मार्च तक चली थी जबकि 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से लेकर 2 अप्रैल तक चली। इस बार 10वीं की परीक्षा साढ़े 11 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी। मध्यप्रदेश बोर्ड ने इस बार परीक्षा 7 हजार से अधिक केंद्रों पर आयोजित की थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे