अमित शाह के रोड शो में हिंसा, कोलकाता में TMC और BJP कार्यकर्ताओं से झडप

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 मई 2019, 7:05 PM (IST)

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 6 चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। सातवें और आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होगा। सातवें चरण में आठ राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग होगी। इस चरण में बिहार की (8), झारखंड की (3), एमपी की (8), पंजाब की (13), पश्चिम बंगाल की (9), यूपी की (13), हिमाचल की (4) सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

सातवें चरण के लिए प्रचार अभियान के दौरान कोलकाता में अमित शाह के रोड शो को बवाल के बाद बीच में खत्म करना पड़ा। उनके रोड शो के दौरान कोलकाता विश्वविद्यालय के छात्रों और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। उस झड़प में कुछ पत्रकारों को भी चोट आई है।

बता दे, इससे पहले कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के पोस्टर उतारे गए। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि अमित शाह के रोड शो से पहले टीएमसी कार्यकर्ताओं और पुलिस द्वारा पार्टी के पोस्टर और झंडे हटा दिए गए। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘ममता जी के गुंडों और पुलिस ने सभी पोस्टर और झंडे हटा दिए। हमारे यहां पहुंचने के तुरंत बाद वे भाग निकले।’

बता दें, बंगाल में अब तक छह चरण में मतदान हुआ है और हर चरण में जमकर हिंसा हुई है। बंगाल में इन चुनाव में राजनीतिक घमासान चरम पर है। बता दें, 19 मई को पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर मतदान होना है। ये सभी सीटें टीएमसी की गढ़ रही हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे