विश्व कप : नं.4 पोजिशन, धोनी-कोहली संबंध...पर ऐसा बोले शास्त्री

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 मई 2019, 5:46 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि टीम 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू हो रहे विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार है। शास्त्री ने वेबसाइट क्रिकेटनेक्स्ट को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारतीय टीम काफी लचीली है क्योंकि उसका कोई भी खिलाड़ी कहीं भी खेल सकता है। शास्त्री ने कहा, मुझे लगता है कि हमने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। आखिरी चीज जो बची है वो है वहां के लिए रवाना होना।

आप वो 15 खिलाड़ी चाहते हो जो कभी भी कहीं भी खेल सकें। शास्त्री ने कहा कि उनके पास हाल ही में बेहद चर्चित रहे नंबर-4 को लेकर कई विकल्प हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने अंबाति रायुडू के स्थान पर हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर को टीम में चुना है। शंकर हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और 15 मैचों में सिर्फ 244 रन ही बना सके।

शास्त्री ने कहा, मुझे नहीं लगता क्योंकि हमारी टीम काफी लचीली है। हमारे पास नंबर-4 के लिए काफी विकल्प हैं। इसलिए मैं चिंतित नहीं हूं। शास्त्री ने कहा कि कप्तान विराट कोहली और टीम के अनुभवी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के बीच काफी सम्मान और अच्छा भाईचारा है और दोनों टीम के भले के लिए काम करते हैं।

शास्त्री ने कहा, जिस तरह का सम्मान दोनों एक-दूसरे का करते हैं उसे लेकर मुझे किसी तरह का शक नहीं है। मैं दोनों के लिए अच्छा काम करना चाहता हूं क्योंकि जब मैं पहली बार टीम के साथ जुड़ा था तब धोनी कप्तान थे। जब दूसरी बार टीम के साथ जुड़ा तो विराट कप्तान थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मैं देख सकता हूं कि दोनों के बीच बेहद अच्छा तालमेल है। उन्होंने कहा कि टीम में हर कोई धोनी की उपलब्धियों से वाकिफ है और टीम के खिलाड़ी पूर्व कप्तान से काफी कुछ सीखते हैं। उन्होंने कहा, हर कोई जानता है कि धोनी ने खेल में क्या हासिल किया है, उनका रुतबा किस तरह का है। उनकी मौजूदगी बड़ी बात है।

वे जब बल्लेबाजी करने जाते हैं तो किस तरह शांत रहते हैं। विकेटकीपिंग के दौरान भी आप उन्हें देखकर काफी कुछ सीख सकते हैं। शास्त्री ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में अलग-अलग तरह के खिलाड़ी होने से खिलाडिय़ों को अपने आपको जाहिर करने का मौका मिलता है। 56 साल के शास्त्री ने कहा कि हम नहीं चाहते कि टीम में सभी खिलाड़ी एक जैसे हों।

आप जानते हैं कि ऐसा होने से क्या होगा। विराट के पास जो जुनून है, धोनी के पास जो धैर्य है, हर खिलाड़ी अलग है। रोहित, शिखर धवन से अलग हो सकते हैं। कुलदीप, हार्दिक पांड्या से अलग हो सकते हैं। आपको इस तरह की टीम चाहिए होती है। भारत विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा।

ये भी पढ़ें - मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की टॉप-6 पारियां