रायबरेली में कांग्रेसी विधायक अदिति सिंह पर हमला, यहां जानें क्यों

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 मई 2019, 4:08 PM (IST)

रायबरेली। सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले कांग्रेस विधायक अदिति सिंह की गाड़ी पर हमला किया गया। इसके बाद विधायक की कार पलट गई और उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।
रायबरेली में सुबह कुछ दबंगों ने कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के काफिले पर पहले बछरावां टोल प्लाजा के पास पत्थर फेंके गए। इसके बाद फायरिंग भी की गई । इस हमले के बाद काफिला तेजी से वहां से निकलने के प्रयास में हरचंदपुर थाना क्षेत्र के मोदी स्कूल के करीब उनकी कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। इस हादसे में उन्हें काफी चोटें आई, बाद में उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। विधायक अदिति सिंह के काफिले में 3 गाड़ी पलट गई हैं।

इस हमले के लिए भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दिनेश सिंह के भाई अवधेश सिंह पर शक जताया जा रहा है।आपको बताते जाए कि रायबरेली जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ आज अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होना था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसके लिए विधायक अदिति सिंह लखनऊ से रायबरेली जा रही थीं। इसी दौरान हमलावरों ने उनकी कार पर हमला कर दिया और हमले से बचने के चक्कर में उन्होंने कार को भगाने की कोशिश की, लेकिन उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।