कुलदीप यादव ने कहा, धोनी भी कभी-कभी कर देते हैं गलतियां

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 मई 2019, 2:29 PM (IST)

मुंबई। महेंद्र सिंह धोनी की रणनीतियों के सभी कायल हैं और उनके इस गुण ने भारत को कई बड़े मुकाबले जिताए हैं। हालांकि, स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का कहना है कई ऐसे मौके हुए हैं जब धोनी की रणनीति भी गलत साबित हुई है।

कुलदीप ने सोमवार को यहां सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉड्र्स के दौरान मजाक में कहा कि कई ऐसे पल होते हैं जब उनका (धोनी) निर्णय गलत साबित होता है, लेकिन आप उनसे कुछ कह नहीं सकते। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि धोनी मैच के दौरान ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते और ओवर के बीच में तभी अपनी राय देते हैं जब उन्हें महसूस होता है कि यह जरूरी है।

कुलदीप ने कहा कि वे ज्यादा बात नहीं करते। वे केवल ओवर के बीच में बोलते हैं और वो भी तब जब उन्हें लगता है कि इसकी जरूरत है। धोनी की कप्तानी में भारत ने कई खिताब जीते हैं जिसमें से 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप शामिल है।

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भी नहीं खेलेंगे ये


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ब्रिस्टल। पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर मंगलवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे वनडे मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं थे। टीम अधिकारियों ने कहा था कि आमिर वायरल इंफेक्शन के कारण मैच में नहीं खेल पाए। लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि आमिर चिकनपॉक्स से पीडि़त हैं, इसलिए वे तीसरे वनडे मैच से भी बाहर हो गए हैं।

आमिर पहले मैच में टीम का हिस्सा थे। ऐसा माना जा रहा है कि आमिर इस समय अपने परिवार के साथ लंदन में हैं और उन्हें चिकनपॉक्स से उबरने में कितना समय लगेगा, इसे लेकर अभी कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है। आमिर को विश्व कप के लिए पाकिस्तान की प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि उनके पास अभी भी विश्व कप टीम में जगह बनाने का मौका है।

ये भी पढ़ें - ब्रेट ली ने इस क्रिकेटर को बताया भारतीय गेंदबाजी का भविष्य