इटली लीग : रोमा ने चैंपियंस लीग की उम्मीदों को जिंदा रखा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 मई 2019, 2:04 PM (IST)

रोम। एएस रोमा ने यहां इटली लीग के 36वें दौर के मैच में मौजूदा चैंपियन जुवेंतस को 2-0 से मात देकर अगले सीजन यूरोपीय चैम्पियंस लीग में खेलने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। जुवेंतस की टीम पहले ही इस सीजन लीग का खिताब अपने नाम कर चुकी है। बीबीसी के अनुसार इस जीत के बाद रोमा की टीम 62 अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर काबिज है।

शीर्ष पर मौजूद जुवेंतस के 89 अंक हैं। मैच का पहला हाफ गोलरहित रहा। जुवेंतस ने अधिक समय तक गेंद को अपने नियंत्रण में रखा और मेजबान टीम को परेशान किया। जुवेंतस हालांकि, तमाम प्रयासों के बावजूद गोल नहीं कर पाई। दूसरे हाफ की शुरुआत भी मेहमान टीम के लिए बेहतरीन रही। स्टार फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बार गेंद को गोल में डालने में भी कामयाब रहे, लेकिन रैफरी ने उसे ऑफ साइड करार दिया।

मैच के 79वें मिनट में रोमा को मौका मिला और एलेसांड्रो फ्लोरेंजी ने गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी। जुवेंतस ने वापसी का प्रयास किया, लेकिन इंजरी टाइम (92वें मिनट) में स्ट्राइकर एडन जेको के गोल से रोमा की जीत सुनिश्चित हो गई।

सिटी जानती है कि हम उन्हें कड़ी चुनौती देंगे : रॉबर्टसन

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

लिवरपूल। एक अंक के कारण इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के खिताब से महरूम रहने वाले लिवरपूल के लेफ्ट बैक एंड्रयू रॉबर्टसन ने कहा कि मौजूदा चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी जानती है कि हम उन्हें आगामी सीजन में भी खिताब के लिए कड़ी चुनौती देंगे। ईपीएल के 2018-19 सीजन में सिटी के 98 अंक रहे, जबकि लिवरपूल 97 अंक ही हासिल कर पाई।

लिवरपूल की टीम पूरे सीजन केवल एक मुकाबला हारी, लेकिन उसने सात ड्रॉ खेले जिसके कारण उसे खिताब गंवाना पड़ा। दूसरी ओर, सिटी को सीजन में चार हार झेलनी पड़ी, लेकिन उसने केवल दो मुकाबले ड्रॉ खेले। बीबीसी ने रॉबर्टसन के हवाले से बताया कि हमारी टीम एकजुट है, टीम में युवा खिलाड़ी हैं। उम्मीद है कि हम यहां कई वर्षों तक रहेंगे और हम अगले साल परिपक्वता और अनुभव के मामले में एक बेहतर टीम होंगे।

रॉबर्टसन ने कहा, मैन सिटी जानती है कि हम यहां मौजूद रहेंगे। हम यह भी जानते है कि वे भी अपनी स्थिति को बनाए रखने का प्रयास करेंगे, वह एक बेहतरीन टीम है। उम्मीद है कि हम किसी खिलाड़ी को नहीं खोएंगे, हम अगले सीजन में हमेशा की तरह मजबूत होकर भाग लेंगे। यह देखना होगा कि क्या हम दमदार प्रदर्शन कर पाते हैं, उम्मीद है कि हम ऐसा कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। लिवरपूल को यूरोपीय चैम्पियंस लीग के फाइनल में टोटेनहम हॉटस्पर का भी सामना करना है।

ये भी पढ़ें - ‘थोड़ा समय जरूर लगेगा, लेकिन इस खेल को भी पहचान मिलेगी’