बजाज की एवेंजर स्ट्रीट 160 ABS बाइक लॉन्च, कीमत 82,253 रुपए

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 मई 2019, 7:15 PM (IST)

नई दिल्ली। बजाज ने आधिकारिक रूप से Bajaj Avenger Street 160 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। Bajaj Auto ने नई Avenger Street 160 को ABS फीचर के साथ उतारा है। नई Bajaj Avenger Street 160 ABS की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 82,253 रुपये है।

स्पोर्टी Avenger Street 160 में सिंगल चैनल ABS, रोडस्टर डिजाइन हेडलैंप के साथ LED, DRLs के साथ नए ग्राफिक्स, लो एंड लॉन्ग प्रोफाइल, ब्लैक एलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Avenger Street 160 में ‘roadster’ और ‘cruiser’ डिजाइन भाषा और स्ट्रीट कंट्रोल दिए गए हैं। Bajaj Avenger Street 160 में पावर के लिए 160 सीसी ट्विन स्पार्क, 2-वाल्व, एयर कूल्ड, DTS-i इंजन दिया गया है।

इसका इंजन 8,500 आरपीएम पर 15 PS की मैक्सिमम पावर और 7,000 आरपीएम पर 13.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

फीचर्स...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

फीचर्स...

नई Avenger Street 160 के फ्रंट में 260 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। इसके फ्रंट में ही सिंगल- ABS चैनल लगा है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक यूनिट दी गई है। Bajaj Avenger Street 160 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक के साथ 130 मिलीमीटर का फॉर्क ट्रेवल दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ट्विन शॉक्स दिया गया है।