45 लाख रुपए लूट मामले का खुलासा, 6 बदमाश गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 मई 2019, 4:32 PM (IST)

जयपुर । राजधानी के मानसरोवर थाना पुलिस ने फायरिंग कर 45 लाख रुपए लूट मामले में सोमवार को खुलासा करते हुए 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है । पुलिस आरोपियों से माल बरामदगी और वारदात में प्रयुक्त में प्रयुक्त वाहन और हथियार बरामद के प्रयास कर रही है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त क्राइम प्रश्न कुमार ने बताया कि लूट के मामले में आरोपी गजेंद्र कुमार उर्फ मोनू जाट निवासी धौलपुर हाल 200 फीट बाईपास चित्रकूट अंकित यादव उर्फ राजीव निवासी ग्वालियर मध्य प्रदेश राहुल शर्मा उर्फ मोहन प्रकाश शर्मा निवासी निहाल गंज धौलपुर अबे शर्मा उर्फ मोंटी निवासी टाउन चौकी के पास पुराना शहर धौलपुर रजनीश निवासी सादाबाद हाथरस उत्तर प्रदेश और दीन दयाल निवासी गोल्यावास मानसरोवर को गिरफ्तार किया है ।

आरोपी दीन दयाल पिछले करीब 10 साल से कंपनी में काम कर रहा था उसी ने अपने रिश्तेदार रजनीश को कंपनी के रुपए के इधर उधर करने की बात बताई थी जिसके बाद प्लानिंग कर 6 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया ।गौरतलब है कि 4 मई को शिव वाटिका मानसरोवर में फूड मार्ट एजेंसी के कर्मचारी पर फायर कर 45 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था ।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे